जैसा की आप जानते है कि EWS का प्रमाण पत्र कितना आवश्यक दस्तावेज है उक्त EWS का प्रमाण पत्र के फॉर्म को आप केवल मात्र 2 सेकेण्ड में भर सकते है
- इसके लिए सबसे पहले उपर दिये गये फॉर्म को भरें
- इसके बाद Preview पर क्लिक करे
- इसके बाद Download PDF पर क्लिक करें जिससे की आपका OBC जाति का प्रमाण पत्र का आवेदन डाउनलोड हो जायेगा ाा
EWS जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाए [HOW TO APPLY FOR EWS CERTIFICATE ONLINE]
EWS प्रमाण पत्र बनाने की निम्न जानकरी आपको आज मिलेंगी
- EWS प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन की पात्रता
- EWS प्रमाण पत्र बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज
- EWS प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करना उसे भरना व उत्तरदायी गवाह दुवारा सत्यापित करना
- EWS प्रमाण पत्र के लिए ईमित्र कीओस्क से ऑनलाइन आवेदन करना
- EWS प्रमाण पत्र के ऑनलाइन आवेदन का स्टेटस देखना
- EWS प्रमाण पत्र बनने के बाद प्रिंट करना
- EWS प्रमाण पत्र का आवेदन किसी कमी के कारण अधिकारी दुवारा पुन लौटाए जाने पर कमी की पूर्ति करना
EWS प्रमाण पत्र बनाने के लिए पात्रता (EWS Certificate Eligibility)
- आवेदक राजस्थान राज्य का निवासी हो
- नाबालिग के मामलों में माता पिता के प्रमाण पत्र के आधार पर बनाता है
- परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रु से अधिक ना हो
EWS प्रमाण पत्र बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज (Documents For EWS Certificate)
- राशन कार्ड जिसमें आवेदक का नाम दर्ज हो
- आवेदक का आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड / भामाशाह कार्ड जिसमें नाम दर्ज हो
- स्कूल प्रमाण पत्र अगर आवेदक पढ़ा लिखा है
- राजस्थान राज्य में निवास का दस्तावेज, मूल निवास प्रमाण पत्र
- भरा हुआ ऑफलाइन EWS प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म जो ग्राम विकास अधिकारी / नगर पालिक अधिकारी व पटवारी से प्रमाणित हो
- आय प्रमाण पत्र
- EWS प्रमाण पत्र की योग्यता पूरी करने का शपथ पत्र
- जाति प्रमाण पत्र अगर मांग की जाए तो