नमस्कार दोस्तों
यदि प्रार्थी के पेंशन का वार्षिक सत्यापन करते समय पेंशन पोर्टल पर "Rajssp पेंशनर का विवरण जन-आधार पोर्टल से प्राप्त जन-आधार सदस्य विवरण से मेल नहीं खाता (जैसे जन आधार संख्या, आधार, लिंग और जन्म दिनांक) !!! की Error आ रहा है ा
तो उक्त फॉर्म को भरे एवं पी0डी0एफ0 डाउनलोड करकें प्रार्थी के साईन करके आवश्यक दस्तावेज संलग्न करके ग्रामीण क्षैत्र के लिए सम्बधित पंचायत समिति में जमा करावें एवं शहरी क्षैत्र के लिए सम्बधित उपखण्ड कार्यालय में जमा करावें